जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल सेक्टर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये हैं और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। कल रात से शुरू हुई मुठभेड़ आज सुबह तक जारी रही। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। पुलिस ने कहा है कि मारे गये दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैशे मोहम्मद समूह के हैं। पिछले तीन साल से ये आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। इस घटना में शहीद पुलिस कांस्टेबल मंजूर अहमद नाइक ने आतंकवादियों का डटकर मुकाबला किया। सेना का एक मेजर भी घायल हो गया।