जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों के साथ हुई सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर सबजार अहमद बट सहित दो आतंकवादी मारे गये। हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पिछले वर्ष सबजार को कमांडर बनाया गया था। सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों के गोली चलाने के बाद यह मुठभेड़ हुई।
गोलीबारी में घायल हुए एक स्थानीय युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सबज़ार के मारे जाने के बाद दक्षिण कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण है। एहतियात के तौर पर घाटी में मोबाइल और इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गई हैं। हालांकि बीएसएनएल की ब्रॉड बैंड सेवा सामान्य है। एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट छह आतंकवादियों को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। रक्षा सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती तौर पर शहर के सात इलाकों में कल से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। सोमवार को शिक्षण संस्थाएं भी बंद रहेगी।