पाकिस्तान की नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, आए दिन सीमा पर घुसपैठ कराने के लिए वह गोलाबारी की घटना को अंजाम देता है । आज सुरक्षाबलों ने ऐसी ही घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया । इस दौरान घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों सुरक्षाबलों ने मार गिराया । आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है । सुरक्षा के लिए सेना इलाक़े में तलाशी अभियान चला रही है।