
मेरठ –
- पीआरवी 0584 ने भागने की कोशिश कर रहे 02 चोरों को 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस पकड़कर किया थाने के सुपुर्द ।
- पीआरवी 0584 को थाना खरखोडा अन्तर्गत इवेन्ट 0224 द्वारा ग्राम फफूंदा पीर में चोर पकड़े जाने की सूचना पर पीआरवी द्वारा चोर को पकड़कर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद कर स्थानीय थाने के सुपुर्द किया ।
- पीआरवी 0536 को थाना देल्ही गेट इवेन्ट 0659 द्वारा पट्टे वाली गली के पास से स्कूटी चोरी होने की सूचना पर पीआरवी ने मौके पर आस-पास तलाश कर स्कूटी को बरामद कर स्थानीय थाने के सुपुर्द किया ।