चोरी की छह बाइक समेत दो चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइकें कानपुर, लखनऊ, कन्नौज व हरदोई की

गिरफ्तार बाइक बरामद करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम

                 हरदोई- मल्लावाॅ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो युवको के पास से चोरी की छह बाइके बरामद की है। पुलिस ने दोनो युवको को जेल भेज दिया है। दोनों युवक पहले भी चोरी की बाइक के मामले में जेल जा चुके है। बाइकें कानपुर लखनऊ कन्नौज व हरदोई से चोरी की गई है।
              मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में कोतवाली मल्लावां के एसएसआई धर्मेंद्र प्रताप सिंह गोसवा नहर पुल पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी दो युवक एक बाइक पर आते दिखे। उनसे पुलिस ने पूछताछ की और कागज मांगे वह कागज नही दिखा सके और बताया बाइक चोरी की है।
            एएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने नाम इसी कोतवाली क्षेत्र के गांव कन्थरी निवासी भूरा उर्फ अश्वनी पुत्र राजेश व बांसा निवासी रोहित पुत्र सर्वेश बताए। पूछताछ पर दोनो ने छह बाइके अलग अलग जनपदो से चोरी की कबूल की। पुलिस ने इनकी निशादेही पर 5 बाइके और बरामद की। पुलिस के अनुसार दोनो ने बताया कि यह लोग बाइकें चोरी करके उनके चेचिस नम्बर खुरच कर नम्बर प्लेट बदल कर सस्ते दामो मे बेच लिया करते है। बताया कि दोनों बाइक चोरी मे पिछले वर्ष भी जेल जा चुके है। पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।