श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, बड़ा हादसा टला

हरदोई – 10 जनवरी- बेनीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापनगर चौकी के अंतर्गत श्रद्धालुओं से भरी टूरिज्म बस नदी में जा गिरी। हालांकि इस हादसे में चार-पांच यात्रियों को चोंटे आई। वहीं अन्य यात्री बाल-बाल बच गए। आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से परिजन उन्हे ले गए। 

हादसा गुरूवार की तड़के सुबह सीतापुर मार्ग पर प्रतापनगर कस्बे से कुछ पहले हुआ। जानकारी के अनुसार हिमांचल के शिमला से श्रद्धालुओं को भरकर टूरिज्म की बस उन्हे तीर्थभ्रमण कराने निकली थी। बस में सवार श्रद्धालु सीतापुर जनपद के नैमिष तीर्थ को जा रहे थे। सई नदी पर बने पुल के करीब अंधा मोड़ होने की वजह से चालक संतुलन खो बैठा और बस नदी में जा गिरी। हालांकि नदी में पानी की कमी होने और बस के सीधे गिरने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। इसके बावजूद पांच श्रद्धालु घायल हो गए। इलाकाई लोगों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सभी अपने परिजनो के पास रवाना हो गए।