टडियावाँ- गुरुवार की शाम अनियंत्रित मारुति कार पेड़ से टकराकर के बाद बिजली के पोल से जा टकराई । चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेन्स से पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। गांव पाला थाना टडियावाँ निवासी कैलाश पुत्र राजेन्द्र लगभग दो वर्षों से बजगेहरा, गुड़गांव, हरियाणा निवासी प्रीतपाल की गाड़ी चलाता है। जो गुरुवार की सुबह मालिक को बिना बताए गांव आया था। जहाँ से गाँव निवासी प्रदीप पुत्र श्रीपाल, राजाराम पुत्र टीकम, अमित पुत्र निरंजन के साथ टडियावाँ गया था। जहाँ से वापस घर जाते समय प्राथमिक विद्यालय बक्खी पुरवा के पास अनियंत्रित होकर तेज गति से रोड के किनारे खड़े पेड़ से टकराता हुआ बिजली के खम्भे से टकरा गया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं चालक समेत दो साथी घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सी एच सी भेजा । जहाँ से घायल कैलास एवं अमित को रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद से बिजली सप्लाई भी ठप हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार चालक सहित सभी साथी भरपूर नशे में थे। घटना के बाद गाड़ी का मीटर 120 पर रुका हुआ है। अन्य दो साथी बाल बाल बच गए।
Related Articles
दबंगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर किया आधा दर्जन लोग को लहूलुहान, तीन की हालत गंभीर
December 26, 2020
0
मामूली बात पर युवक ने बड़े भाई पर चलाई गोली, चार लोग जख्मी
April 5, 2018
0
अस्पताल में घायल को छोड़कर भागे जिम्मेदार, युवक की मौत
August 25, 2018
0