डीएससीएल शुगर मिल में निर्माणाधीन भवन की छत गिरी 11 मजदूर जख्मी

17 मजदूर कर रहे थे काम, 9 जिला अस्पताल में भर्ती व 2 प्राइवेट में, एक लखनऊ रिफर

हरदोई के थाना क्षेत्र हरियावा में स्थित डीएससीएल शुगर मिल में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढह गई जिसके चलते उसके नीचे 11 मजदूर दब गए जन्मे से 9 को जिला अस्पताल में व 2 को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक को लखनऊ भेजा गया है।हादसे के वक्त 17 मजदूर काम कर रहे थे।
मिल में हाउस टरबाइन का भवन बन रहा है जिसमें कुछ मजदूर भवन की स्लेफ खुलने के बाद उसमें रखा सामान इधर से उधर हटा रहे थे। बताया जा रहा है इसी बीच अचानक छत गिर गई जिसके मलबे में 11 मजदूर दबकर जख्मी हो गए हैं।छत गिरने के बाद वहां अफरातफरी मच गई और आनन फानन में मलबे से मजदूरों को बाहर निकाला गया।इस मामले में शुगर मिल के कमर्शियल जीएम ए. के चक्रवर्ती का कहना है 1 मजदूर जख्मी हुई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।वही घटना की सूचना पाकर हरियावा एसओ वीरेंद्र सिंह तोमर ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की और कहाकि जो भी तथ्य सामने आएंगे मामले में कार्यवाई की जाएगी।जीएम प्रदीप त्यागी ने बताया कि एक को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है और हादसा कैसे हुआ किस वजह से हुआ उसकी जांच कराएंगे।