विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रबुद्ध और जागरूक वर्ग ने अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए जगह – जगह वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए । जैसे हमारे शरीर की शुद्धि के लिए स्नान आवश्यक है वैसे ही धरती के पर्यावरण की शुद्धि के लिए वृक्ष आवश्यक हैं । धरती की इसी आवश्यकता को समझते हुए सीतापुर जनपद की बिसवाँ तहसील के ग्राम कारीपुर में संदीप कुमार वर्मा (सहायक अध्यापक – प्रा.वि. महोलिया, रेउसा सीतापुर) ने मोदी सरकार और योगी सरकार की नीति और नीयत में विश्वास जताते हुए क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज हेतु वृक्षारोपण किया । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बिपिन कुमार (सहायक अध्यापक), अनिरुद्ध कुमार, शम्भू दयाल (BDC), इरफान, अफजाल, महेश आदि ने सहभागिता की । इस मौके पर गाँव के दर्जनों लोग मौजूद रहे और इस युवा अध्यापक के प्रयास की सराहना की ।