क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज के तहत बिसवाँ के कारीपुर में अध्यापक संदीप कुमार वर्मा ने किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रबुद्ध और जागरूक वर्ग ने अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए जगह – जगह वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए । जैसे हमारे शरीर की शुद्धि के लिए स्नान आवश्यक है वैसे ही धरती के पर्यावरण की शुद्धि के लिए वृक्ष आवश्यक हैं । धरती की इसी आवश्यकता को समझते हुए सीतापुर जनपद की बिसवाँ तहसील के ग्राम कारीपुर में संदीप कुमार वर्मा (सहायक अध्यापक – प्रा.वि. महोलिया, रेउसा सीतापुर) ने मोदी सरकार और योगी सरकार की नीति और नीयत में विश्वास जताते हुए क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज हेतु वृक्षारोपण किया । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बिपिन कुमार (सहायक अध्यापक), अनिरुद्ध कुमार, शम्भू दयाल (BDC), इरफान, अफजाल, महेश आदि ने सहभागिता की । इस मौके पर गाँव के दर्जनों लोग मौजूद रहे और इस युवा अध्यापक  के प्रयास की सराहना की ।