गौसगंज कछौना मार्ग पर कलौली के शारदा नहर में एक अज्ञात शव पड़ा मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।बताया जाता है कि शव काफी दिन पुराना है और कही हत्या करके फेंक दिया गया जो नहर के पानी के तेज बहाव में बहकर यहां कम हो गए बहाव में रुक गया।शव महिला अथवा पुरुष का है इसकी पहचान नही हो सकी है।पहचान के लिए पुलिस ने डीएनए टेस्ट की कार्यवाही भी शुरू की है। कोतवाली कछौना क्षेत्र में गौसगंज कछौना मार्ग पर कलौली के पास शारदा नहर निकलती है। जिसमें शनिवार की सुबह पुल के नीचे खम्भे में एक अज्ञात शव लिपटा देखा गया।सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तो उन्हें नहर में एक निर्वस्त्र शव दिखा। नहर में शव को देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।नहर में शव पड़ा होने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। उसके शरीर पर बस एक कमर पर मटमैला कपड़ा ही बंधा था।शव पूरी तरह से सड़ गल चुका था जिससे उसकी व उसके उम्र की पहचान करना मुश्किल था।शव देखकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है।बताया जाता है कि शव काफी दिन पुराना है और कही हत्या करके फेंक दिया गया जो नहर के पानी के तेज बहाव में बहकर यहां कम हो गए बहाव में रुक गया।शव महिला अथवा पुरुष का है इसकी पहचान नही हो सकी है।पहचान के लिए पुलिस ने डीएनए टेस्ट की कार्यवाही भी शुरू की है।