कछौना पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराये गए युवक की चिकित्सकों की संवेदनहीनता और अव्यस्थाओं के चलते मौत हो गयी।शव को जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया गया है।
बता दें की 13 सितंबर को कछौना पुलिस ने एक अज्ञात लगभग 30 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां इसका इलाज किया जा रहा था।बताया जाता है कि बीती रात को उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया गया था लेकिन उसे चिकित्सकों की संवेदनहीनता और अव्यस्थाओं के चलते लखनऊ नही ले जाया जा सका जिससे उसकी मौत हो गयी।शव को जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया गया है।