अवैध विस्फोटक निर्माताओं के विरुद्ध उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अवैध विस्फोटक बनाने वालों के विरुद्ध उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है । पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देश पर मुन्ना पुत्र बाबूलाल उर्फ सलीम और रईस पुत्र मुन्ना निवासी साढ़ेमऊ थाना बीघापुर उन्नाव को थाना प्रभारी मनोज मिश्र की टीम ने 7 कुन्टल 52 किलोग्राम विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है । गोपनीय सूचना के आधार पर जब टीम ने आरोपियों के अवैध गोदाम पर छापेमारी की तो पुलिस को विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ । आरोपी आतशबाजी क सामान के साथ सुतली बम भी बनाते थे । पुलिस को छापे में 200 सुतली बम भी बरामद हुए हैं । आरोपियों पर विस्फोटक पदार्ध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । अवैध विस्फोटक निर्माण से एक ओर जहाँ जानमाल के नुकसान का भय रहता है वहीं विस्फोटक के द्वारा अपराधों की भी गुंजाइश बनी रहती है । पुलिस के इस सफल अभियान की हम सभी मीडिया को ओर से सराहना करते हैं ।