म्यामांर से सात लाख रोहिंग्या लोगों के पलायन के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास जारी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यामांर सरकार से रोहिंग्या लोगों की सुरक्षित वापसी और उन पर हमले का षडयंत्र रचने वालों को जवाबदेह बनाने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए कहा है। सुरक्षा परिषद ने म्यामांर से सात लाख रोहिंग्या लोगों के पलायन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए अपने राजदूतों के नेतृत्व में 28 अप्रैल से एक मई के बीच एक दल म्यामां और बांग्लादेश भेजा था।

वहीं भारत ने दोहराया है कि वह म्‍यामांर में रखाइन प्रांत से जुड़े मुद्दों के समाधान में मदद के लिए प्रतिबद्ध है। म्‍यामां के दो दिन के दौर पर गईं विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने रखाइन सलाहकार आयोग की सिफारिशों को लागू करने में म्‍यामां की प्रतिबद्धता का स्‍वागत किया। विदेश मंत्री ने राष्‍ट्रपति ऊ विन् मिएं से मुलाकात की और स्‍टेट काउंसलर तथा विदेशी मामलों की मंत्री आंग सांग सू ची से विभिन्‍न मुद्दों पर बातचीत की।