यूपी पुलिस ने पेश की मिसाल, थाने में ही कराई प्रेमी युगल की शादी

  • नागरिक बने बाराती व पुलिस बनी जनाती ।
  • प्रेमी युगल का थाने में हुआ विवाह ।
  • सोशल पुलिसिंग के तहत पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा ।
  • दो वर्षों से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग ।
  • परिजन शादी करने में कर रहे थे आनाकानी ।
  • प्रेमी के परिजन शादी में कर रहे थे दहेज की मांग ।
  • सांडी थाना क्षेत्र का मामला ।
  • पुलिस ने थाने के मंदिर में कराया विवाह ।

हरदोई- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मनचलों पर लगाम कसने के लिए शुरू किए गए ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ अभियान ने यूपी पुलिस की छवि प्रेमियों के मन में किसी खलनायक जैसी गढ़ दी थी । लेकिन हरदोई की सांडी की पुलिस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इस छवि के बिल्कुल उलट है। पुलिस के इस काम की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।  

        सोशल पुलिसिंग के तहत पुलिस ने मानवीय चेहरा दिखाते हुए एक गरीब दलित बेटी की कन्यादान की रस्म अदायगी कर उसे ससुरालविदा किया। इस मौके पर कस्बे के कई नागरिक बाराती बने। सांडी थाना के गांव मुरौली कठेरियान निवासी रामकिशोर की पुत्री आरती का थाना पाली के गुट कामऊ निवासी बुआ के लड़के सोनू से करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे पर जान न्योछावर करने की कसम खाते हुए शादी की तैयारी कर रहे थे । लेकिन सोनू के परिजन बगैर दहेज शादी को तैयार नही थे। बालिग आरती के परिजनो ने यह बात समाजसेवी पानू को बताई। उनकी ओर से वर पक्ष से बारात का स्वागत सत्कार का भरोसा दिया गया। लेकिन सोनू के परिजन दहेज की मांग कम नही करने पर अड़ गए। नतीजन पानू की ओर से इस समस्या के बारे में एसओ अरूणेश गुप्ता को जानकारी दी गई। 

     एसओ की ओर से सहयोग का वायदा कर हर तरह के सहयोग का वादा किया गया। सोमवार की दोपहर कस्बे के वन खंडी नाथ मंदिर पर विजय मिश्र ने मंत्रोच्चार से शादी की रस्म पूरी कराई गई। इस मौके पर आरती की मां निर्मला, पिता रामकिशोर, दादी रामवती, पड़ोसी महेन्द्र वर्मा, सर्राफ शील गुप्त, बबलू रस्तोगी, पुनीत बाजपेयी आदि लोग पुलिस के मेहमान बने।