गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर रेशम सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

रेसलर द्वारा बालामऊ विधानसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम की मांग पर मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

कछौना (हरदोई): नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा युवा रेसलर रेशम सिंह गोल्ड मेडलिस्ट इंडो नेपाल स्पोर्ट्स मीट 2018 को लोक भवन में बुलाकर सम्मानित किया। रेसलर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद प्रतिभाओं को बेहतरी के लिए दिए गए मांग पत्र पर आश्वस्त किया।


मुख्यमंत्री से अपनी बात करते हुए रेसलर रेशम सिंह ने कहा कि धनाभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्र में हजारों प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं। जिन्हें बेहतर संसाधन व प्लेटफार्म नहीं मिल पाने के कारण अन्य राज्यों की ओर पलायन करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री का ग्रामीण कुश्ती की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए गोल्ड मेडलिस्ट रेशम सिंह ने कहा कि यह खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम भर का बनकर रह गया है। जिस देश के अखाड़े उसकी पहचान व संस्कृति रहें। आज वह शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते मृत्यु प्राय हैं। हम आपसे चाहते हैं कि अखाड़ों की बेहतरी के लिए सरकार ठोस कदम उठाएं, जिससे प्रदेश की प्रतिमाएं, प्रदेश व देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। रेशम सिंह ने यह भी कहा कि हरियाणा, दिल्ली, पंजाब जैसे राज्य अपने खिलाड़ियों को जिस तरह की सुविधाएं दे रहे हैं वैसी सुविधाएं हम खिलाड़ियों को भी मिले तो देश में सबसे ज्यादा गोल्ड उत्तर प्रदेश के होंगे। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ख्याति प्राप्त करने वाले न जाने कितने खिलाड़ी पुलिस, फौज, अर्द्धसैनिक बल, रेलवे आदि विभागों में खेलकूद के कोटे से सेवाएं दे रहे हैं। इस ओर भी ग्रामीण प्रतिभाओं के नियोजन के लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाना चाहिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से बालामऊ विधानसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम या स्पोर्ट्स ग्राउंड की मांग की।


इस मुलाकात में सहयोगी साथी डॉ० केशन कुमार लहरी राज्य परियोजना निदेशक मेल जोल, समाजसेवी व पत्रकार पी०डी० गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, विवेक राठौर, आनंद पांडेय उर्फ अन्नू, योगेंद्र कुमार साथीगण मौजूद रहे।