सङ्कट की घड़ी में सभी के सहयोग की नितान्त आवश्यकता – पुलकित खरे

  • कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में धर्मगुरूओ के साथ बैठक सम्पन्न
  • कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए तत्काल नियंत्रण कक्ष सहित जनपद के उच्च स्तरीय अधिकारियों के नं0 पर सूचित कर सकते है

कोरोना वायरस की सकारात्मक रोकथाम एवं लाॅकडाउन का शत प्रतिशत पालन कराने के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाइन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद के समस्त धर्म गुरूओं एवं बुद्विजीवियो के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी के सहयोग की नितान्त आवश्यकता है। इस महामारी को रोकने के लिए हम सभी को साथ देने की जरूरत है और इसके संक्रमण को रोकने/बचाव हेतु सभी को मिलकर व्यापक प्रचार प्रसार करके लाॅकडाउन को शत प्रतिशत अनुपालन सभी के सहयोग से कराया जाना है तथा अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा करना है। उन्होने कहा कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले अन्यथा की दशा में अपने घर पर रहकर लाॅकडाउन को सफल बनाकर कोरोना से लड़ने में सहयोग प्रदान करे। उन्होने कहा कि घर घर नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत आपके घर ही सारी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है।

जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएं। उन्होने कहा कि इसके लिए नियंत्रण कक्ष सहित जनपद के उच्च स्तरीय अधिकारियों के नं0 पर सूचित कर सकते है तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि बार्डर को लाॅक कर दिया गया है। आप सभी से अपेक्षा है कि स्वयं के साथ लोगो को इस सम्बन्ध में जागरूक करे कि घर से बाहर न निकले तथा एक दूसरे के मध्य अवश्यक दूरी बनाये रखे। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विजय राना, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित समस्त धर्मो के धर्म गुरू उपस्थित रहे।