उत्तर प्रदेश के डिफ्टी सीएम ने गृह जनपद कौशांबी में किया विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण व डिजिटल शिलान्यास

● जनपद के विकास के लिए 346 करोड़ की सौगात दे गए उप मुख्यमंत्री
● लेहदरी पुल को मां शीतला धाम सेतु मार्ग के नाम से जाना जाएगा:- उप मुख्यमंत्री

अजुहा, कौशांबी : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गृह जनपद कौशांबी के विकास के लिए निर्माणाधीन संयारा ओवर ब्रिज, सड़कों सहित विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया । उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए सीमा से सटे चित्रकूट, प्रतापगढ़ की प्रमुख सड़कों से कौशांबी की सड़कों को जोड़ा जा रहा है । उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी संकट के कारण जनपद का विकास धीमा हो गया था । युद्ध स्तर पर विभिन्न परियोजनाओं का कार्य कराया जा रहा है, साथ ही अजुहा, कनवार आदि रेलवे अंडर ग्राउंड ब्रिज सहित दर्जनों योजनाओं का डिजिटल शिलान्यास के साथ सैनी कालाकांकर हाइवे लेहदरी पुल को अब माँ शीतला सेतु मार्ग के नाम से जाना जाएगा, कमासिन अतिथि गृह में पहुंचकर उन्होंने पौधारोपण भी किया ।

हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के जनपद टापर मेधावी बच्चों के नाम विद्यालय की सड़कें बनाई जाएगी, भारत देश अन्य देशों के अतिक्रमण को रोकने में सक्षम है, डीजल पेट्रोल के दामों मे वृद्धि पर उन्होंने कहा कि अंतर राष्ट्रीय बाजारों में दाम जैसे ही कम हो जाएंगे, वैसे ही यू पी में भी डीजल पेट्रोल के दामों मे कमी आ जाएगी । निरीक्षण के दौरान पार्टी कार्यकर्ता, चायल विधायक संजय गुप्ता, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल, जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, प्रतिभा कुशवाहा सहित तमाम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान कौशांबी जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पटेल सहित आला अधिकारी मौजूद रहे ।न

अजुहा कौशांबी से मसुरिया दीन मौर्य