नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का प्रयोग बढ़ाने के लिए ब्लॉक सभागार में गोष्ठी का आयोजन

कछौना, हरदोई। नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी तरल आधारित सहकारिता विभाग से ब्लॉक सभागार कछौना में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने उर्वरक की नई तकनीक नैनो यूरिया व नैनों डीएपी के महत्व के बारे में जागरूक किया।

ये उर्वरक परंपरागत यूरिया (दाने वाले) से बेहतर है। किसानों को नई खोज कर वैज्ञानिकों ने उर्वरक नैनो के रूप में विकसित किया है। इस अवसर पर इफको के फील्ड अफसर आकाश चौबे ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से बताया। पुरानी यूरिया ठोस वाली से ज्यादा प्रभावी कार्य करती है। नैनो डीएपी एक उत्तम नैनो उर्वरक है। यह स्वदेशी उत्पाद है। इसके भंडारण एवं परिवहन में आसानी होती है। अधिक जानकारी 18001031967 पर कॉल करके ले सकते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रम्ह कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा, अपर जिला सहकारी अधिकारी अशोक कुमार चौधरी, सर्वजीत सिंह, विनय कुमार मिश्रा, प्रगतिशील किसान बुद्ध सिंह, कमलजीत बलकार सिंह, कुलदीप सिंह, स्नेह कुमार सिंह, प्रेम कुमार यादव, अनिल तिवारी, निर्मल सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, रवि सिंह आदि क्षेत्र के किसानों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता