
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 17 जनपदों में नवनिर्मित ट्राॅमा सेन्टरों की स्थापना एवं उनके संचालन के लिए 5,33,60,262 रूपये की धनराशि जारी करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। ट्राॅमा सेन्टरों में विभिन्न प्रकार के उपकरणों के साथ-साथ वेन्टीलेटर विथ हाई एण्ड विथ कम्प्रेशर, 3डी अल्ट्रा सोनोग्राफी ट्राली बेस्ड, आर्थो पावर ड्रिल एंड पावर सा एवं न्यूमेटिक टूनीकिट का क्रय किया जायेगा।