उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए धनराशि जारी की

उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र पुरोनिधानित मदरसा/मकबत शिक्षा आधुनिकीकरण योजना के तहत 1506 नए मदरसों के लिए द्वितीय किश्त के रूप में 30.53 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अवमुक्त की है। प्रथम किश्त के रुप में इतनी ही धनराशि पूर्व में जारी की जा चुकी है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार मदरसों को अवमुक्त की गई धनराशि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को व्यय की स्वीकृति सहित उपलब्ध करा दी गई है।