पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई कोथावाँ का धरना-प्रदर्शन

जनपद हरदोई के ब्लाक कोथावां में ब्लॉक संसाधन केंद्र बेनीगंज पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की हुंकार भरी। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक कोथावाँ के अध्यक्ष प्रभाशंकर ने की। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जब तक हम अपना हक पुरानी पेंशन हासिल नहीं कर लेते तब तक शान्त नहीं बैठेंगे। कोषाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है फिर भी हम शिक्षकों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है जिसे हम शिक्षक भाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अतः जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं हमारी लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्री ज्ञापन खण्ड शिक्षाधिकारी कोथावाँ को सौंपा गया। कार्यक्रम में संयुक्त मंत्री हेम सिंह कनौजिया, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, प्रान्तीय संगटन मंत्री अजय कुमार सिंह, कुलदीप मिश्र, ब्रजेश कुमारी, सौम्या अग्रवाल, मधुरिमा मिश्रा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।