18 से 44 वर्ष के 1905 एवं 45 वर्ष से ऊपर 1415 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया

प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि 01 जून 2021 से जनपद में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण जनपद के समस्त ब्लाकों में सफलतापूर्वक शुरू किया गया।

प्रत्येक ब्लाक में एक सत्र एवं जिला मुख्यालय पर 3 स्पेशल सत्र आयोजित किये गये जिसमें एक सत्र मीडिया स्पेशल का जिसमें 108, एक सत्र विकास भवन में जिसमें 159 एवं एक सत्र पीबीडीसी प्रतापगढ़ सिटी में जिसमें 157 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कोविड-19 का टीकाकरण बहुत ही सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें टीकाकरण सत्रों पर 18 से 44 वर्ष के 1905 नागरिकों का टीकाकरण किया गया एवं 45 वर्ष से ऊपर 1415 लोगों का टीकाकरण किया गया। दूसरा सत्र अभिभावक स्पेशल बनाया गया जिसमें ऐसे अभिभावकों का टीकाकरण किया गया जिनके बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम थी। पहला सत्र जिला महिला चिकित्सालय में किया गया जहां पर 28 अभिभावकों को टीकाकरण किया गया, इसके साथ-साथ दूसरा सत्र पीएचसी सुखपालनगर में किया गया जहां पर 30 अभिभावकों का टीकाकरण किया गया।