वाल्मीकि प्राकट्य दिवस समारोह मनाया गया

कछौना(हरदोई)- विश्वगुरु रामायण के रचयिता वाल्मीकि का प्राकट्य दिवस स्टेशन रोड नहर कोठी परिसर में अखिल भारतीय ब्रह्म कालीन वाल्मीकि संत सभा उत्तर प्रदेश की बालामऊ शाखा के तत्वाधान में मनाया गया । प्राकट्य दिवस में निवर्तमान नगर अध्यक्षा श्रीमती मीना विश्वकर्मा के पति सभासद विकास कुमार गोल्डी ने पूजन अर्चन कर नगर के कल्याण हेतु प्रार्थना की । इस कार्यक्रम को फतेहगढ़ से आए संजीव वाल्मीकि ने संपन्न करवाया तथा उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि भगवान वाल्मीकि के बताए हुए मार्गों पर चलकर सारे दुखों से छुटकारा पाया जा सकता है । उनकी अनन्य भक्ति से ही उन्हें विश्व गुरु का दर्जा दिया गया । कार्यक्रम में नगर के संभ्रांत लोग एवं  करीब 1 सैकडा से अधिक पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे । कार्यक्रम का आयोजन संतोष वाल्मीकि द्वारा प्रतिवर्ष की भांति किया गया तथा दुर्गेश, शीला, प्रतीक आदि ने सहयोग प्रदान किया।