स्कूल वैन में एलपीजी गैस रिफलिंग करते समय वैन की टंकी में विस्फ़ोट हो गया जिससे वैन में आग लग गयी और वैन के टुकड़े घरों पर जा गिरे । विस्फोट इतना जोरदार था कि उससे कई घरों की दीवारों व छतों के प्लास्टर उखड़ गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची दमकल ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया । मामला हरदोई के बिलग्राम कस्बे का है । यहां के सैयदबाड़ा ऊपरी कोट में एआई पब्लिक स्कूल है । इस स्कूल की एक वैन में एलपीजी गैस खत्म हो गई तो वैन चालक वैन लेकर गया और एक दुकान पर गैस रिफलिंग कराने लगा । बताया जाता है कि रिफलिंग के दौरान अचानक वैन की टंकी फट गई जिससे वैन में आग लग गयी । हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही लेकिन आसपास के लोगों में दहशत फैल गई ।
Related Articles
बिलग्राम में स्कूली वैन ब्लास्ट मामले में प्रबंधक और ड्राइवर पर रिपोर्ट
September 13, 2017
0
आग का गोला बनकर धूधू कर जली स्कूल बैन
December 21, 2017
0
विद्यालय के वाहनों में नियमों का नहीं होता पालन
October 26, 2021
0