स्कूल वैन में एलपीजी गैस रिफलिंग करते समय वैन की टंकी में विस्फ़ोट

स्कूल वैन में एलपीजी गैस रिफलिंग करते समय वैन की टंकी में विस्फ़ोट हो गया जिससे वैन में आग लग गयी और वैन के टुकड़े घरों पर जा गिरे । विस्फोट इतना जोरदार था कि उससे कई घरों की दीवारों व छतों के प्लास्टर उखड़ गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची दमकल ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया । मामला हरदोई के बिलग्राम कस्बे का है । यहां के सैयदबाड़ा ऊपरी कोट में एआई पब्लिक स्कूल है । इस स्कूल की एक वैन में एलपीजी गैस खत्म हो गई तो वैन चालक वैन लेकर गया और एक दुकान पर गैस रिफलिंग कराने लगा । बताया जाता है कि रिफलिंग के दौरान अचानक वैन की टंकी फट गई जिससे वैन में आग लग गयी । हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नही लेकिन आसपास के लोगों में दहशत फैल गई ।