राज चौहान(हरदोई)-
हरदोई में गल्ला मंडी के चुनाव का परिणाम आज देर शाम आ गया । मण्डी समिति के चुनाव में अध्यक्ष पद पर वेद गुप्ता को जीत मिली है ।वेद गुप्ता ने अपने नजदीकी प्रत्याशी को 165 वोटों से हरा दिया है । जहाँ वेद गुप्ता को 365 मत मिले हैं, वहीं प्रदीप गुप्ता को 200 मत प्राप्त हुए हैं । जिले की राजनीति में हरदोई मण्डी समिति के चुनाव को काफी अहम माना जाता है । मण्डी समिति का चुनाव भी अन्य चुनावों की तरह काफी गर्म माहौल में होता है ।