लॉकडाउन में चोरों के हौसले बुलंद, वाहन चोरियों की घटनाओं को दे रहे अंजाम

कछौना (हरदोई)। कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में भी चोरों का कहर जारी है। कोतवाली कछौना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोर मंगलवार रात घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। वाहन स्वामी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। पाँच दिनों के भीतर यह दूसरी चोरी की घटना है इससे पूर्व बीते शनिवार को अज्ञात चोर कस्बे में घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा चोरी कर ले गए थे।

वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में जंग जारी है। महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ लॉकडाउन (अनलॉक-वन) लगा रखा है। लेकिन महामारी के दौर में भी चोरों का आतंक जारी है। लॉकडाउन में चोरी घटनाओं में इजाफा हुआ है। एक ओर जहां पुलिस लॉकडाउन का पूर्णतया पालन कराने को लेकर रात-दिन अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। वहीं चोरों का गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में जुटा है। जनपद हरदोई के कोतवाली कछौना क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय है जो बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में जुटा हुआ है। चोरों के निशाने पर मुख्य रूप से घर के बाहर खड़े वाहनों को अपना निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को अज्ञात चोर कस्बे में एक घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर ले गये। कस्बा कछौना निवासी सईद अहमद ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया मंगलवार को उसने अपनी स्प्लेंडर बाइक (UP30 L 1028) घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ी की थी। बुधवार सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब थी। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देते हुए चोरों की गिरफ्तारी व चोरी की गई बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है। चोरी की ऐसी ही एक वारदात कस्बे में बीते शनिवार को भी हुई थी। जिसमें अज्ञात चोर मोहल्ला तिलक नगर निवासी ई-रिक्शा चालक रामासरे पुत्र बाबूलाल का घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा चोरी कर ले गए थे। इस संबंध में पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर भी दी गई थी।

कस्बे में पाँच दिनों के भीतर हुई दोनों चोरियों के मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है मगर अभी तक पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लग सका है। ताज्जुब की बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कस्बे में तीसरी आंख के रूप में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। उसके बावजूद कस्बे में हो रही चोरियों से नगरवासियों में दहशत है। वहीं आम जनमानस द्वारा लॉकडाउन में बेरोजगारी को चोरियों की मुख्य वजह होने की आशंका जताई जा रही है।