अधिकारी बिजली, सड़क, दवाई, पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें : उप मुख्यमंत्री

विकास यात्रा पूरी हो इसके लिए जरूरी है जन प्रतिनिधियों से संवाद : केशव प्रसाद मौर्य

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन आज उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य के जनपद भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जन प्रतिनिधियो एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए  एन्टी भू माफियाओं से कब्जा मुक्त करायी गई सरकारी/गैर सरकारी भूमि की जानकारी ली। इस पर अपर जिलाधिकारी डा0 विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में 900 हेक्टेयर भूमि भू-माफियाओं की चिन्हित की गई थी। जिसमें लगभग 800 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कर लिया गया है। 67 भू-माफियाओ के लिखाफ कार्यवाही की गई है, शेष जमीन कब्जामुक्त करायी जा रही है।
उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना को अधिकारी पूरी गम्भीरता से ले। आवास योजना में गड़बडी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये और सरकार की मंशा अनुरूप भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाया जाये। आवास के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए परियोजना निदेशक  डीआरडीए ने बताया कि जनपद का 14843 प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष 9855 आवासो का सत्यापन किया जा चुका है। सरेण्डर किये जा रहे आवासो का विस्तृत विवरण तत्काल उपलब्ध कराये यह निर्देश देते हुए श्री मौर्या ने गॉवों में लाभार्थियो की सूची भी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होेने यह भी कहा कि विकास से सम्बन्घित सभी कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये।
श्री मौर्य ने फसल ऋण मोचन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे सम्बन्धित प्रत्येक जानकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने रहना अति आवश्यक है। इस सम्बन्ध में उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रथम चरण में 33805 किसानो को 195 करोड़ का लाभ दिया जा चुका है। द्वितीय चरण का कार्य भी पूरा किया जा रहा है। उन्होने धान खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि 50 लाख टन धान क्रय करने का लक्ष्य प्रदेश सरकार ने निर्धारित किया है, इसे आवश्यकता पड़ने पर और भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होने यह भी कहा कि धान खरीद की पूरी तैयारी कर ली जाये जिससे किसी भी किसान को असुविधा न हो।
अन्त्योदय कार्डो (राशन कार्ड) की समीक्षा में जिला पूर्ति अधिकारी ने बातया कि जनपद में 7.50 लाख कार्डो का सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसमें 57600 कार्ड डिलीट किये जा रहे है इस पर श्री मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब का हक गरीब को मिले। इसे पूरी तत्परता के साथ लागू करे। समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नेे जनपद के प्राइमरी स्कूलो में पुस्तको एवं डेªस वितरण की जानकारी देते हुए बताया कि ड्रेस का वितरण मा0 जनप्रतिनिधियो के द्वारा 96 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। शेष 4 प्रतिशत बचे ड्रेस वितरण का कार्य पूरा किया जा रहा हैं तथा पुस्तको के वितरण में 98 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। आखिरी फेज में 9 सितम्बर को पुस्तके प्राप्त हुई है जिसे आज वितरण करते हुए शत प्रतिशत पुस्तको का वितरण पूरा कर लिया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। यह मुद्दा प्रत्यक्ष रूप से आम जनता से जुड़ा हुआ है। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये तथा खराब ट्रान्सफार्मरो के बदलने का कार्य शीघ्रता से किया जाये।
उन्होने पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा में गढ्डामुक्त हुई सड़को एवं नवीन सड़को के निर्माण की जानकारी ली तथा अधिकारियो को निर्देश दिये कि कराये गये कार्यो की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये। सभी विभागो की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को निर्देश दिये कि विकास से सम्बन्धित समस्त कार्यो की जानकारी जनप्रतिनिधियों उपलब्ध कराये। श्री मौर्य ने कहा कि अधिकारी बिजली, सड़क, दवाई, पढ़ाई जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे, ये सुविधाएं प्रत्यक्ष रूप से आम जनता के हित के कार्य के लिए है। इसके साथ ही उन्होने अन्य विभागो के भी कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मा0 सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने ब्लाको पर आयोजित किये जा रहे पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष पर अन्त्योदय मेला/प्रदर्शनी के बारे में कहा कि प्रदर्शनी/मेले का शुभारम्भ एवं समापन जन प्रतिनिधियो से कराया जाये।
बैठक के अन्त में मा0 मंत्री, सांसद एवं विधायको का आभार व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जनपद में कराये जा रहे विकास/निर्माण कार्यो की जानकारी सभी जन प्रतिनिधियो को समय से उपलब्ध करायाी जायेगी और सभी कार्यो को समय से गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराया जायेगा। इस अवसर पर सांसद अंशुल वर्मा, विधायक मानवेन्द्र सिंह, रजनी तिवारी, आशीष सिंह आशू, श्याम प्रकाश, राजकुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, उप कृषि निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी पी0एन0 चतुर्वेदी, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित अन्य सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।