सोशल मीडिया के बढ़ते युग और अधिकारियों के सख्त लहजों का भी पुलिस के कर्मचारियों पर कोई असर नही दिख रहा है।इसी के चलते एक सिपाही का घूस लेते विडीओ वायरल हुआ है जिसके बाद विभाग में खलबली मची है।
मामला हरदोई की शहर कोतवाली का है।दीपावली के त्यौहार पर शहर में पटाखों की दुकानों का सजना शुरू हो गया है जिसके लिए लाइसेंस प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।इसी सिलसिले में शहर कोतवाली में दुकानों की लाइसेंस के लिए लोगों ने जुगाड़ लगाया तो एक मुंशी की लॉटरी लग गयी और उसने जमकर वसूली की।मुंशी का घूस लेते विडीओ वायरल होने के बाद विभाग में खलबली है।इस मामले में अधिकारियों ने फिलहाल मौन साध रखा है।