मोबाइल फोन पर पूछ रहा था एटीएम कोड, बिलग्राम रिपोर्टर की सतर्कता ने बचाया

राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-

बिलग्राम – आए दिन साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम कोड को बैंक ग्राहक के पास फोन कर पूछने और इसके बाद खाते से रूपए उड़ाने की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं लेकिन बिलग्राम रिपोर्टर व समाजसेवी शिव यादव ने सतर्कता दिखाते हुए गांव के एक भोले- भाले युवक को उसके चंगुल में फंस जाने से बचा लिया। हुआ यूं कि बिलग्राम थाना क्षेत्र के पुसेड़ा गांव निवासी रामवीर खेती- बाड़ी का काम करते हैं । सुबह करीब 8:30 बजे उनके फोन पर मोबाइल नंबर- 7808668549 से उक्त व्यक्ति ने काल की व स्वयं को एक बैंक के हेड ऑफिस का बताते हुए कहा कि आपका एटीएम कार्ड और बैंक अकाउंट बंद हो गया है और अपना आधार कार्ड नंबर व एटीएम कोड बतायें इस पर रामवीर पसोपेश में पड़ गए । वहां पर मौजूद समाजसेवी शिव यादव से रामवीर ने पूरा वाकया बयां किया जिस पर उन्होंने रामवीर और उससे बात कर कहा कि बैंक कभी किसी को फोन पर ऐसी सूचना नहीं देती या लेती है। ऐसा कहने पर तुरंत ही उसने फोन काट दिया। इसके बाद ग्रामीण रामवीर ने राहत की साँस ली और आभार व्यक्त किया।