क़ातिलाना हमले के मुक़दमे से विजय पाण्डेय बाइज़्ज़त बरी

                 15 जून को जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार विजय पांडेय पर दर्ज किए गए एक फर्जी जानलेवा हमले के मामले में पत्रकार को सोमवार को जिला जज की अदालत से बाइज्जत बरी कर दिया गया।रेलवेगंज पुलिस चौकी के सामने स्थित ट्रस्ट की दुकानें ढहाई जाने को लेकर विरोध कर रहे साईकिल दुकान मालिक विजय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल और उनके परिवार की महिलाओं से मारपीट की गई थी जिस पर विजय पाण्डेय ने इसका विरोध किया था।
                इस मामले में बाद में राहुल द्विवेदी की तहरीर पर विजय पाण्डेय, विजय अग्रवाल और अभिषेक अग्रवाल के विरुद्ध सिटी कोतवाली में जानलेवा हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।मामले में विजय पांडेय को लम्बे समय जेल में रहने के बाद ज़मानत मिली थी।सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयशील पाठक ने इस बहुचर्चित मुक़दमे में फैसला दे दिया। वरिष्ठ पत्रकार विजय पाण्डेय सहित तीनों आरोपी फ़र्ज़ी आरोप से बरी कर दिए गए।