बेंगलूरू के एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 22 रनों से पराजित कर दिया है । पांच मैचों की इस श्रृंखला में भारत तीन – एक से आगे है । ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर डेविड वार्नर 124 के शतकीय प्रहार और एरोन फिंच 94 के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए 334 रन का मजबूत लक्ष्य भारत को दिया । भारत की ओर से भी धमाकेदार शुरुआत हुई लेकिन कोहली की गलती से रोहित के रनऑउट होने के साथ ही भारत धीरे – धीरे मैच पर पकड़ खोता चला गया । भारत की ओर से रहाणे, रोहित और जाधव ने अर्धशतक लगाए । लेकिन जीत के लिे यह प्रयास नाकाफी रहा ।
Related Articles
Cricket legend Shane Warne passes away
March 4, 2022
0
भारतीय महिला-क्रिकेटदल ने दक्षिणअफ़्रीका-दल को नौ विकेटों से पराजित किया
March 9, 2021
0
आइ० पी० एल० मैच के रहस्य-रोमांच चरम पर!
April 11, 2023
0