आज रामपुर में दिव्यांगजन को सहायक उपकरण/कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि सहायक उपकरणों के माध्यम से दिव्यांगजन का जीवन पहले से बेहतर, सरल और सहज होगा ।
गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान और बुजुर्ग हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं । प्रदेश सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना से प्रदेश के सभी वर्गों और क्षेत्रों का विकास कर रही है । श्री योगी ने कार्यक्रम में दिव्यांगजन को सहायक उपकरण/कृत्रिम अंग वितरित किये और इसके बाद रामपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।