ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा 01 से 15 अक्टूबर तक

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर  से 15 अक्टूबर तक ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु संबन्धित विभागों से समन्वय कर चिन्हित कार्यों का प्रभावी नियोजन एवं कार्यान्वयन समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन हेतु  01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2017 के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं जिसके अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर संबन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड स्तर पर संबन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) तथा जिला स्तर पर परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता कार्यों के लिये प्रमुखतः ग्राम सभा की बैठकों मे गांव के विकास के लिये विभिन्न मुद्दो को प्रस्तुत कर समाधान निकालना तथा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जन सामान्य को अवगत कराते हुये स्वच्छता अभियान के माध्यम से लाभ दिलाना है। अभियान की सफलता के लिये सभी ग्राम पंचायतों मे विकास चुनौतियां यथा स्वच्छता (जल संरक्षण/संचयन, शौचालयों का उपायेग, सालिड एवं लिक्विड रिर्सोस मैनेजमेन्ट, नान बायोडीग्रेडेबिल वास्त आदि), स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन निर्वहन तथा सघन जन सूचना प्रणाली के विभिन्न आयामों पर प्रमुखता दी जायेगी। इसी के साथ ही मिशन अन्त्योदय, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों, रूरबन क्लटर्स, सांसद आदर्श ग्राम योजना क्लटर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा एवं स्वच्छ पेयजल तथा स्वच्छता कार्यक्रमों का यथासंभव आच्छादन किया जाये।  उन्होने परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को संयुक्त रूप से जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों हेतु खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) से समन्वय कर रोस्टर तैयार करवा लेने तथा वर्णित कार्यक्रमों से अच्छादित समस्त विभाग के अधिकारी ग्राम सभा की बैठक मे प्रतिभाग कर अपने विभाग से संबन्धित योजनाओं के संबन्ध में समुचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये है। उन्होने परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0/जिला पंचायतराज अधिकारी जो कि नोडल अधिकारी है ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा का सफल आयोजन सुनिश्चित कराये जाने तथा अपेक्षित प्रगति आख्या आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 को ई-मेल नचबतक75/हउंपसण्बवउ पर नियमित रूप से भिजवाये जाने के निर्देश दिये हैं।