राज चौहान (हरदोई)-
हरदोई ज़िलाधिकारी ने वीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरे यादव को ज़िला बदर कर दिया है । जमीन हड़पने और निर्दोष को जेल भेजने सहित वीरे यादव पर कई मुकदमे दर्ज़ हैं । जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर विपक्षी वीरेन्द्र सिंह उर्फ बीरे यादव पुत्र नत्थू यादव निवासी ग्राम बरगदापुरवा मजरा उमरौली जैतपुर थाना अरवल के विरूद्ध उ0 प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अन्तर्गत 6 माह के लिए जिला बदर किया गया हैं।
उन्होने कहा कि उक्त व्यक्ति दबंग अपराधी है जो स्वयं अपने गिरोह के सदस्य के रूप में इतना भय व आतंक है कि इससे पीड़ित व्यक्ति इसके विरूद्ध थाने में सूचना देने की हिम्मत नही करते है और न ही साक्षीगण आमतौर पर जानमाल की हानि की आशंका के कारण इसके विरूद्ध साक्ष्य देने को तैयार होते हैं । इसका स्वच्छन्द विचरण करना क्षेत्र व जनपद की जनता की जानमाल के हित में नही है। जिलाधिकारी ने कहा है कि विपक्षी जिला बदर की अवधि में जिस स्थान पर निवास करेगा वह उसकी सूचना वहॉ की पुलिस अधीक्षक एवं सम्बन्धित थानाध्यक्ष को देगा।