आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय की भाषा की पाठशाला के उत्तर

उत्तर, प्रश्न-शृङ्खला के अन्त में अङ्कित हैं

निम्नांकित में से शुद्ध उत्तर का चयन कीजिए :—-
(यदि आपको लगता है कि इनमें से कोई उत्तर शुद्ध नहीं है तो कृपया शुद्ध उत्तर अंकित करें।)
१- परीक्षक उत्तर-पुस्तिका का क्या करता है ?
क- मूल्यांकन ख- चेक ग- दृष्टिपात घ- इनमें से कोई नहीं।
२- यह क्षेत्र दुर्घटना——————– क्षेत्र है।
क- बहुलता ख- बाहुल्य ग- बहुल घ- इनमें से कोई नहीं।
३- साहित्य, संस्कृति तथा कला———-भारत बहुत आगे है।
क- सारे क्षेत्रों में ख- इन क्षेत्रों में ग- तीनों क्षेत्रों में घ-इनमें से कोई नहीं।
४- ———- लोग वहाँ मौजूद थे।
क- बहुत अधिक मात्रा में ख- भारी संख्या में ग- भारी मात्रा में घ- इनमें से कोई नहीं।
५- ‘लिए’ किस शब्द-रूप के अन्तर्गत आता है ?
क- क्रिया-विशेषण ख- सर्वनाम ग- क्रिया घ- इनमें से कोई नहीं।

आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय की भाषा की पाठशाला
कृपया उत्तर ग्रहण करें :–

१- (घ)– परीक्षण २-(ग) ३- (घ)– के क्षेत्रों में ४- (घ)– बड़ी संख्या में ५- (घ)– अविकारी (अव्यय)

(सर्वाधिकार सुरक्षित– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; २१ अक्तूबर, २०२० ईसवी।)