आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय की पाठशाला

कल (२९ मई) शनिवार रहेगा और आप ‘दैनिक जागरण’, ‘नई दुनिया’ तथा ‘नव दुनिया’ के समस्त संस्करणों में कल एक साथ प्रकाशित साप्ताहिक स्तम्भ ‘भाषा की पाठशाला’ के अन्तर्गत ‘बर-वर’, बरात-बारात, बराती-बाराती’ तथा अन्य शब्दों का सम्यक् अध्ययन कर सकेंगे।

यह ऐसा स्तम्भ है, जो पिछले तीन वर्षों से नियमित रूप से प्रतिसप्ताह (शनिवासरीय स्तम्भ) प्रकाशित होता आ रहा है। इसकी भाषा-शैली और समझाने का ढंग ऐसा है, जिसे एक सामान्य शिक्षित व्यक्ति भी ग्रहण कर सकता है। इसे पढ़ने और समझने के लिए आपको उक्त समाचारपत्रों के ‘सप्तरंग’ पृष्ठ को देखना होगा, जिसके नीचे आपको ‘हिंदी हैं हम’ दिखेगा और उसी के ठीक नीचे ‘भाषा की पाठशाला’ दिखेगी। इस प्रकार आप हमारी पाठशाला में प्रवेश कर, ‘सारस्वत ज्ञानगंगा’ में डुबकी लगाते हुए, शुद्ध और उपयुक्त शब्दप्रयोग के प्रति सजग हो सकते हैं और कर सकते हैं।

तो आइए! ‘कल’ की प्रतीक्षा करें।