नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत साहित्य संगम संस्थान कर रहा वर्चुअल परिचर्चा का आयोजन

नई दिल्ली : केंद्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार कौशल किशोर के आह्वान पर साहित्य संगम संस्थान नशा मुक्ति अभियान पदाधिकारी आ०कृष्ण कांत मिश्र जी के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान मंच फेसबुक पर लाइव परिचर्चा नित्य शाम सात बजे आयोजित की जा रही है। यह परिचर्चा २९ मई तक चलेगी।

इस परिचर्चा को उत्तम प्रदेश इकाई के विद्वान अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश मिश्र मधुब्रत जी व एडवोकेट राजीव रंजन मिश्र जी कार्यक्रम को संचालित कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिसमें दिनांक २६ मई २०२२ को पेशे से चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक कुमार जी को परिचर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था। डॉ अभिषेक कुमार जी ने परिचर्चा में नशे से दूर रहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। नशे से होने वाले नुक़सान को डॉ अभिषेक ने बखूबी बताया।

इस अवसर पर एडवोकेट राजीव रंजन मिश्र जी ने साहित्य संगम संस्थान की मासिक ई पत्रिका गीत कमल का विमोचन किया। गीत कमल के विमोचन के दौरान गीत कमल पत्रिका के संपादक साहित्य संगम संस्थान के सहअध्यक्ष आ0 मिथलेश सिंह मिलिंद जी और तमाम गीतकार उपस्थित थे। ध्यातव्य है कि तंबाकू निषेध दिवस तीस मई को माननीय मंत्री कौशल किशोर जी नशा मुक्ति अभियान मंच पर लाइव होकर नशा मुक्ति अभियान के साहित्यकारों को संबोधित करेंगे।

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि साहित्य संगम संस्थान की कोषाध्यक्षा महोदया आ०छाया सक्सेना प्रभु दी द्वारा पांच वर्षों से सतत संपादित अविचल प्रभा मासिक ई पत्रिका को वर्ल्ड बुक का खिताब प्राप्त हो चुका है जिसकी औपचारिक घोषणा महाकाव्यमेध वार्षिकोत्सव जबलपुर में वर्ल्ड बुक के पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी। महासचिव आ०कविराज तरुण जी व आ० छाया सक्सेना प्रभु दी की टीम नशा मुक्ति पर लाइव वीडियो काव्यपाठ में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराने की पहल चल रही है। जैसा कि इससे पूर्व नशा मुक्ति पर ही गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया जा चुका है। जिसमें देशभर के कवियों और कवयित्रियों ने भाग लिया था। गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बिना सबके सहयोग के संभव नहीं होगा। अतः एक-एक व्यक्ति कम से कम पांच-पांच वीडियो पोस्ट कर विश्व रिकॉर्ड बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।