पाली में चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान, रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरुक

रामू बाजपेयी –
====================

पाली (हरदोई)- रविवार को नगर में जिला विद्यालय निरीक्षक वी. के. दुबे की अगुवाई में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया।

आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के चलते रविवार को मोहल्ला बाजार स्थित शहीद आबिद खां जूनियर स्कूल में सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक वी0 के0 दुबे द्वारा मतदाता प्रपत्रों का निरीक्षण कर वहाँ पर उपस्थित सभी बूथों के बी0एल0ओ0 से नगर के स्काउट/गाइड्स व बी0पी0 ओपन रोवर ग्रुप के रोवर्स की सहायता लेकर शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाने की अपील की गई।

तत्पश्चात मतदाता जागरूक रैली भी निकाली गई जिसको जि0वि0नि0 वी0के0 दुबे जिला स्काउट संगठन आयुक्त रमेश वर्मा व जिला स्काउट मास्टर पंकज वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।रैली बाजार मोहल्ले से होते हुए क्रमशः बिरहाना ,खाराकुआँ, पटियानीम,बेनीगंज, काजीसराय आदि मोहल्लों से गुजरकर सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज में समाप्त हुई ।रैली में लोगों को तरह तरह के नारे लगाकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर अनुराग अवस्थी, राकेश रंजन त्रिवेदी, विमलेश मिश्र, श्रवण कुमार आदि ने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अध्यापक फुरकान खान,वहीदुल हसन,सुबोध रंजन गुप्ता,सारिका दीक्षित, खुशनूर, संजय व स्काउटस मौजूद रहे।।