गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव में आज शत प्रतिशत मतदान हुआ है । सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का बड़ा प्रश्न बन गया है । चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान सुबह नौ बजे से शुरू हुआ और नियत समय अपराह्न चार बजे से 2 घण्टे पहले दो बजे ही खत्म हो गया । दरअसल सभी विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल 2 बजे तक कर लिया था । चनाव में कुल 176 विधायकों ने अपने मत डाले । 182 सदस्यीय विधानसभा के छह कांग्रेसी विधायकों ने मतदान नहीं किया, क्योंकि इन विधायकों ने हाल में सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था । चुनाव के बाद अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि कांग्रेस के आठ विधायकों ने क्राॅस वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है ।