कल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुजरात से राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए मतदान होगा । भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार तीनों सीटों के लिए खड़े किए हैं । उम्मीदवारों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस के पूर्व मुख्य सचेतक बलवंत सिंह राजपूत शामिल हैं । कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ नेता और सोनिया गाँधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मैदान में हैं । वरिष्ठ नेता शंकर सिंह बघेला और छह अन्य विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी राजनीतिक संकट का सामना कर रही है ।
छह विधायकों के इस्तीफे के बाद 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में कांग्रेस की संख्या 57 से घटकर 51 हो रह गयी है । अभी भी कुछ और विधायक कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके शंकर सिंह वाघेला के समर्थन में हैं । घटे हुए 176 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में कांग्रेस को कम से कम 45 विधायकों का समर्थन जरूरी है । दूसरी ओर भाजपा को आशा है कि रिजोर्ट में रखे गए 44 कांग्रेस विधायकों में से कम से कम तीन पार्टी के खिलाफ वोट दे सकते हैं । जिससे भाजपा तीसरी सीट पर भी काबिज हो सकती है ।