देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कल होगा। सीधा मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष की प्रत्याशी मीरा कुमार के बीच है । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है ।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए, संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में कल मतदान के लिए विशेष प्रबंध कियेगए हैं ।राष्ट्रपति को चुनने के लिए लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं के सदस्य मतदान में भाग लेंगे । मतदान का 50 प्रतिशत से एक भी वोट अधिक पाने वाला उम्मीदवार देश का पहला नागरिक बन जाएगा । इस चुनाव में कुल 4 हजार 8 सौ 96 मतदाताओं में से 7 सौ 76 निर्वाचित सांसद और 4 हजार एकसौ बीस विधायक भाग लेंगे । हालांकि यह चुनाव एक गुप्त मतपत्र के माध्यम से होता है लेकिन कोई भीपार्टी किसी विशेष उम्मीदवार को वोट करने के लिए अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं कर सकती । मतों कीगिनती इसी गुरूवार को होगी और देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा ।
बिहार में जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दोपहर पटना में अपने आवास पर पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई। श्री कुमार ने पार्टी के सभी विधायकों को राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान करने के निर्देश दिये। दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर पटना में पार्टी विधायकों को विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार के पक्ष में मतदान करने को कहा गया।