दिन चढ़ने के साथ ही मतदान बढ़ा

                         लोकसभा चुनाव की तरह इस बार मतदाताओं में उतना उत्साह नहीं दिखा।सुबह बूथों पर मतदाताओं की लाइन कम दिखीं लेकिन जैसे-जैसे   दिन चढ़ा वैसे ही मतदाताओं की लाइनें भी बढ़ती गयी। शहर क्षेत्र में सुबह साढ़े सात बजे तक मतदान के लिए लोग घरों से नही निकले थे लेकिन कस्बों व ग्रामीण अंचलों के मतदाता ने पहले काम,फिर मतदान का फार्मूला अपनाया।वही दिन चढ़ने के साथ ही मतदान बढ़ता रहा।सुबह डीएम शुभ्रा सक्सेना और एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बूथों का जायजा लिया।वहां खड़े मतदाताओं से जानकारी ली। इसके बाद पीठासीन अधिकारी से सूची आदि लेकर चेक की।
                    संडीला विधायक ने कछौना कछौना में वोट डाला । नगर पंचायत चुनाव में सण्डीला से भाजपा विधायक राज कुमार अग्रवाल नेभाई पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक अगरवाल पुत्र आशीष अग्रवाल सहित पूरे परिवार के साथ कछौना द्वतीय प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया व नगर की निवर्तमान नगर अध्य्क्ष मीना विश्वकर्मा ने सभासद पति विकास उर्फ गोल्डी एवं चाची निर्दल प्रत्यासी श्रीमती मीनू कन्या पाठ शाला में अपने मताधिकार का प्रयो किया व भाजपा प्रत्यासी कन्हैयालाल ने बसपा के राम प्रकास कठेरिया व सपा के जयराम पासी आदि सभी सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया मतदान शांत पूर्ण सम्पन्न हुआ युवाओं में काफी जोश दिखा वही प्रशाशन पूरी तरह मुस्तैज रहा कही किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की खबर नही रही।