सहकारिता डायरेक्टर का बैंक कर्मियों व किसानों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत

हरदोई– कस्बे में स्थित हरदोई जिला सहकारी बैंक शाखा कछौना में सहकारिता के डायरेक्टर नाहर सिंह का बैंक कर्मियों व स्थानीय किसानों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नाहर सिंह ने बताया सहकारिता का मुख्य उद्देश्य किसानों को अपनी जरूरत के लिए उनकी अपनी बैंक हो। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो। 

पूर्ववर्ती सरकारों की गलत नीतियों के कारण सहकारिता की बैंक की छवि धूमिल हुई, पुरानी समस्याओं का निराकरण करते हुए सहकारिता को किसानों को जोड़कर मजबूत करना है। बैंक में मूलभूत समस्याओं का निराकरण कर नया रूप देना है। पूर्व बैंक कर्मी सुरेंद्र सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा यह आपका बैंक है, आप सभी की सहभागिता से खोई हुई छवि वापस आएगी। वर्तमान समय में सरकार की साफ नियम के तहत सहकारिता को एक नई दिशा दी जा रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवानी सिंह ने संबोधन में कहा वर्तमान सरकार की कथनी करनी में साफ नियत है। अब सहकारिता क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन नजर आएंगे। 

प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने कहा बैंक वर्तमान समय में बैंकिंग क्षेत्र में सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है। ग्राहक को लेन-देन में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। किसानों को ध्यान में रखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी लागू की है। जिसमें अन्य बैंकों से ब्याज दर एक प्रतिशत कम देनी है। कापरेटिव के अध्यक्ष ब्रम्ह कुमार सिंह ने कहा आप सभी लोग पुनः एकजुट होकर छोटी-छोटी बचत करके सहकारिता को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। जिससे हम सब किसानों के जीवन में बदलाव हो। मुख्य अतिथि डायरेक्टर का बैंक कर्मियों व किसानों बंधुओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व सभासद धर्मेंद्र सिंह, अभय प्रताप सिंह उर्फ टिंकू, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मयंक सिंह सहित दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के किसान बंधु मौजूद रहे।