जिला अस्पताल में सूखे पड़े हैं पानी के नल

स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन हेतु चाहे कितना भी पैसा खर्च कर रही हो लेकिन आला अधिकारी उस पैसे का दुरुपयोग कर अपनी जेब भर रहे हैं उसकी एक झलक हरदोई के जिला अस्पताल में देखने को मिली जहां सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार दावा करती है वहीं पर जिला अस्पताल में मुख्य जिला चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के सामने सूखे पड़े हैं पानी के नल कितनी बार निरीक्षण के लिए टीमें आई लेकिन किसी की भी नजर इन सूखे नलों पर नहीं पड़ी इस से साफ स्पष्ट होता है कि आला अधिकारियों की लापरवाही के कारण कोई भी महकमा ध्यान नहीं देता है|
आपको बताते चलें हरदोई जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल जिंदगी तो चल ही रही है वही साथ में मरीजों को पानी पीने तक के लिए परेशानी उठानी पड़ती है क्योंकि मुख्य जिला चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के सामने एक नहीं दो नहीं 4 चार नल सूखे पड़े हैं अभी कुछ दिन पहले डीएम शुभ्रा सक्सेना ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया लेकिन उनकी भी नजर इन नलों पर नहीं गई उससे पहले अभी कायाकल्प टीम में 2 दिन रुककर जिले के अस्पताल की जांच की थी लेकिन उनकी भी नजर इन सूखे पड़े नलों पर नहीं गई अभी 2 दिन पूर्व एक टीम और जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए आई थी लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है जो भी निरीक्षण करने के लिए टीम आती है सिर्फ सफाई व्यवस्था को देखकर ही चली जाती है क्या आम आदमी को पानी पीने के लिए जो परेशानी उठानी पड़ती है इसकी तरफ किसी की नजर नहीं पड़नी चाहिए इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि मैं कई बार लिखित सूचना अपने अधिकारी को दे चुका हूं लेकिन अधिकारी ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है इस से साफ जाहिर होता है कि अस्पताल के आला अधिकारी सिर्फ अपनी जेब में गर्म करने के लिए बने हुए हैं बाकी किसी की भी समस्या से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।