सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

‘वी नीड फूड नॉट टोबैको’ को थीम के साथ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू का उपयोग न करने की ली शपथ

हरदोई– आज “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के अवसर पर जिला तम्बाकू नियंत्रण सेल द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदत्त थीम ‘वी नीड फूड नॉट टोबैको’ जनपद के एसएस इंस्टिट्यूट, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कार्यालय, बालाजी हॉस्पिटल, जिला पुरूष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया। 

“विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के अवसर पर एस०एस० इंस्टिट्यूट, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के छात्र-छात्राओं को हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कराकर तम्बाकू का उपयोग न करने की शपथ दिलायी गयी। उन्हें बताया गया कि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद सार्वजनिक स्थानों पर प्रयोग करना दण्डनीय अपराध है। 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तम्बाकू बेचना प्रतिबन्धित है। शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में तम्बाकू बेचना प्रतिबन्धित है। जिसका उल्लंघन करने पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।