हरदोई- रसखान प्रेक्षागृह में अर्कवंशी राजभर सामाजिक एकता सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने आये अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी सिंह अर्कवंशी ने कहाकि अर्कवंशी राजभर सामाजिक एकता सम्मेलन की आवश्यकता समाज को है और संघे शक्ति कलियुगे को चरितार्थ कर आने वाले समय मे काम करेंगे ताकि हमारे समाज के जो लोग शोषित पीड़ित है उनका कल्याण हो सके।
उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में लोगों को अलग कर फूट डालने की अब तक राजनीति की गई जिससे हम कमजोर हुए है लेकिन अब हम नही टूटेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे क्योंकि अब बहुत हो गया अब हम अपना अधिकार मांगते है। कहा कि अभी तक वोट हमारा राज तुम्हारा था अब ऐसा नही होगा अब जाग जाओ और आगे बढ़ो। प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत राकेश अर्कवंशी ने कहा यह सम्मेलन यूपी में नही भारत मे मिसाल बनेगा। 1947 की आजादी में अर्कवंशी समाज ने भी सहयोग किया लेकिन राजसत्ता से आज भी दूर है। चाहते है कि समाज की आवाज मंत्री केंद्र तक पहुंचाये ताकि हम लोग भी आगे बढ़ सकें। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के क्रियाकलापों को कटघरे में खड़ा करते हुए जमकर प्रहार किए और कहा अगर अपनी हिस्सेदारी चाहिए तो आवाज उठानी पड़ेगी अन्यथा अभी तक जैसे वोट लेकर छोड़ दिये जाते थे वैसे ही फिर छोड़ दिये जाओगे । लेकिन अगर आवाज बुलंद की तो हिस्सेदारी के लिए लोग चिरौरी करने आएंगे।