सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

निष्पक्ष और निडर होकर करें पत्रकारिता– एसओ

बघौली थाना कार्यालय में बुधवार को नवागत थानाध्यक्ष बघौली भावना भारद्वाज ने पत्रकारों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पत्रकार निडर होकर पत्रकारिता करें। पुलिस उनका सहयोग करेगी। लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखने में सहयोग की बात कही।

बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष बघौली भावना भारद्वाज ने कहा की आपराधी गतिविधियों को रोकने और समाज में शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सिर्फ पुलिस ही नहीं पत्रकारों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। चौकी इंचार्ज बघौली चौराहा अनेक पाल सिंह ने कहा कि पत्रकार गैर कानूनी कार्यों से दूर रहें।

हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अहिरोरी ब्लाक अध्यक्ष सुधीर अवस्थी ‘परदेशी’ ने कहा कि पत्रकारों से जुड़े मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल कर कार्यवाई करें। ग्रापए के ब्लाक अध्यक्ष अहिरोरी गोतेंद्र तिवारी ने कहा कि पत्रकारों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बैठक में सोमेंद्र गुप्ता, जितेश गुप्ता, रमाकांत मिश्रा, सुनील सिंह कुशवाहा, देवेंद्र गुप्ता, गोतेंद्र तिवारी, हसमत अली, अनुज गुप्ता शिव प्रताप सिंह, प्रेम द्विवेदी, पवन दीक्षित, पंकज गुप्ता, रविशंकर सिंह, वीरपाल सिंह, धनपाल सिंह, नितिन गुप्ता, विवेक सिंह, अंकित त्रिपाठी, व्यास मौर्य आदि मौजूद रहे।