शासन की योजनाओं में नहीं होगी लापरवाही बर्दाश्त

खण्ड विकास अधिकारी ने बैठक में दिए निर्देश

कुठौंद (जालौन)– विकास खण्ड कुठौंद में खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार ने समस्त ग्राम सचिवों की बैठक ली । जिसमे कई बिन्दुवों पर चर्चा की गयी । मनरेगा के कार्यों में तेजी से लाने की बात प्रमुखता से उठाई गयी । बैठक में निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ग्राम में मनरेगा के 5-5 कार्य शुरू कराए जाने चाहिए । प्रधान मंत्री आवास योजना में नई सूची का सत्यापन करा कर लाभार्थियों का चयन किये जाने को अनिवार्य बताया गया । इसी क्रम में वृक्षारोपण कराने के लिए प्रेरित करते हुए कहा गया कि किसानों से पौधे लगवाइए जिनका भुगतान मनरेगा से होगा और किसान को मजदूरी भी मनरेगा से दी जाएगी ।  सभी हैंडपम्पों को जल्द से जल्द रिबोर करायें । यदि लापरवाही की तो कार्यवाही को तैयार रहें ।

इसी क्रम में कहा कि 13 /05/18 को होने जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिक से अधिक गरीब कन्याओं के विवाह करने का काम तेजी से करें । सभी लोग ये साफ समझ लें कि शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य तेजी से करना है । इस बैठक में एडीओ पंचायत आशाराम पाल, जेई एमआई राजेन्द्र बाबू , जेई आरईएस पी के कश्यप, एडीओ अखिलेश शर्मा सचिव सिकंदर सिंह, सचिव देवेंद्र निरंजन, सचिव विकास यादव, सचिव दीपक यादव, सचिव अनुज गुप्ता, सचिव विनय स्वर्णकार, सचिव गोपाल त्रिपाठी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।