हरदोई- लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं भयमुक्त कराने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं फ्लाइंग स्कॉर्ट अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी के द्वारा शराब, धनराशि, कपड़ा या अन्य सामग्री वितरित करने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी तत्काल पहुंच कर उक्त शिकायत की हकीकत को देखते हुए अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से फोटो एवं वीडीयोग्राफी कर शिकायत सी विजल ऐप पर लोड कर अपने संबंधित एआरओ को भेजेगें और शिकायत का निस्तारण 100 मिनट में कराया जायेगा।
उन्होने कहा इसके साथ ही 1950 को प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण भी तत्काल कराया जायेगा और झूठी एवं तत्यहीन शिकायतों को संबंधित एआरओ द्वारा ड्राप कर दिया जायेगा और अगर शिकायत गम्भीर है तो उसका निस्तारण 24 घंटे में किया जायेगा।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक आनन्द कुमार सिंह ने अधिकारियों से कहा सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस का मोबाइल नम्बर अवश्य रखें और किसी प्रकार की समस्या होने पर उक्त अधिकारियों को तत्काल अवगत करायेगें और निर्वाचन के दौरान समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं फ्लाइंग स्काॅर्ट के अधिकारी अपने क्षेत्र में हर समय क्रियाशील रहेगें।