बुधवार से उत्‍तर पश्चिम भारत में मौसम में सुधार की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने कल के लिए उत्‍तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में मौसम की स्थिति के बारे में चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग की सेवाओं के प्रमुख डॉक्‍टर एम महापात्रा ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, हरियाणा और दिल्‍ली में ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज बारिश और आंधी की संभावना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा और दिल्‍ली में कल तेज बारिश और आंधी आ सकती है। श्री महापांत्रा ने कहा कि बुधवार से उत्‍तर पश्चिम भारत में मौसम में सुधार की संभावना है।

हमारी यह उम्‍मीद है कि कल जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली और वेस्‍ट उत्‍तरप्रदेश में लगभग अधिकांश जगह पर लाइट टू मोडरेट बारिश हो सकता है। इसके साथ-साथ आईसोलेटिड प्‍लेसेज में थन्‍डस्‍टोर्म हो सकता है। जैसे कि 50 से 70 किलोमी‍टर प्रति घंटा रफ्तार में विंड आ सकता है और नॉर्थ राजस्‍थान पे कल डस्‍टस्‍टोर्म और थन्‍डस्‍टोर्म भी हो सकता है और वेरी लाइट रेन फॉल भी हो सकता है।